सत्र 2025-26 के लिए यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता मोजा, बैग व स्टेशनरी के लिए दी जाने वाली 1200/- DBT धनराशि 70% अभिभावकों के खातों में शासन द्वारा भेज दी गयी है। जिन अभिभावकों के खाते आधार के साथ seed नहीं है अथवा बच्चे का आधार नहीं बना है वे प्राथमिकता के आधार पर उपरोक्त कार्य पूर्ण कराये ताकि छात्रों को भी DBT का लाभ मिल सके।